Rameshwaram Residency was setup on 26 Feb.2021 and its Reg.No.COOP/2021/SIKAR/201109 is situated at NH 52,Jaipur Bikaner bypass ,Bajaj Gram Sanwali Sikar.This Residency website is for Flat Owners and users wishing to access information and resources of residency to make a commitment to it easy.
Pay Online
Payment Status
Parking Status
सभी रेजीडेंसी परिसर में रहने वाले सदस्यों को सूचित किया जाता है कि जिस किसी के गेस्ट रात को रुकने आते हैं तो उसकी जानकारी ऑफिस में एक घंटे पहले देनी होगी ताकि उनकी पार्किंग की व्यवस्था सोसाइटी द्वारा सही समय पर की जा सके । जिस किसी ने ऑफिस में पूर्व सूचना नहीं दी और उनको किसी प्रकार की असुविधा होती है तो वो होने वाली असुविधा के लिए खुद जिम्मेदार होंगे। शाम के समय एक या दो घंटे के लिए रुकने आने वालो को पार्किंग की सुविधा रेजीडेंसी मे नहीं मिलेगी। गेट पर गार्ड को गेस्ट संबंधित जानकारी देना अनिवार्य होगा। रेजीडेंसी (बाहर और अंदर ) पार्किंग एरिया में सिर्फ पार्किंग एलॉटेड वाहन ही खड़ा हो सकेगा, बिना जानकारी और बिना पार्किंग अलॉट के जिस किसी वाहन मालिक का वाहन खड़ा मिलता है उस वाहन मालिक को 1100रू जुर्माना देय होगा।